इतिहास
वर्तमान में जिला क्ष्ेात्र पूर्व में भोपाल प्रिसली स्टेट का भाग होकर निजामत ए मशरीफ जिला था। जिले का नामकरण जिला मुख्यालय रायसेन में स्थित प्राचीन किले पर आधारित है। स्वतंत्रता प्राप्ति उपरांत 05 मई , 1950 को रायसेन पृथक राजस्व जिले के रूप मे अस्तित्व मे आया। वर्ष 1978 में रायसेन जिला ” सिविल जिला ” बना । माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के ओदश क़मांक 5674/ पी एफ जबलपुर दिनांकित 18/09/1978 से श्री ए सी दलानी रायसेन सिविल जिले के जिला न्यायाधीश नियुक्त किए गए ।
रायसेन जिले के वरिष्ठ अभिभाषक श्री कैलाश नारायण चतुर्वेदी एवं रायसेन अभिभाषण संघ के अध्यक्ष् श्री बाबूलाल साहू से प्राप्त जानकारी अनुसार रायसेन में सर्वप्रथम सन 1956-57 में बैरसिया जिला भोपाल से व्यवहार न्यायधीश वर्ग – 2 का श्रृखला न्यायालय प्रारंभ हुआ था। तदुपरांत सन 1968 से गौहरगंज से श्रृंखला न्यायालय रायसेन नगर में व्यवहार न्यायाधी का चलता रहा। अगस्त , 1974 में रायसेन जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का पद स्वीकृत होकर श्री के सी साबू जिले के प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रहे है। सन 1975 में दिनांक 15/09/1975 को रायेसन में अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय का प्रारंभ हुआ। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय श्रीमान पी के तारे साहव द्वारा वर्ष 1975 में अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय का उद्घाटन किया गया था। उसके पूर्व भोपाल से अपर जिला न्यायाधीश द्वारा श्रृखला न्यायालय किया जाता था। रायसेन जिला मुख्यालय पर वर्ष 1996 में विशेष न्यायालय , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के पद पर सेवारत रही है।
वर्तमान में जिला न्यायालय , रायसेन का नीवन भ्वन का निर्माण वर्ष 1993-94 में होकर उसका अधिपत्य अगस्त , 1994 में प्राप्त किया गया था। उसके पूर्व उक्त नवीन भवन के स्थान पर कलेक्टे्ट कार्यालय स्थापित था जिसे डिस्मेंटल किया जाकर नवीन जिला न्यायालय , भवन का निर्माण किया गया है।
माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा रायसेन जिला मुख्यालय पर एडीआर भवन की स्थापना वर्ष 2016 मे की गई। दिनांक 18/06/2016 को एडीआर भवन का लोकार्पण माननीय न्यायाधिपति श्री जे पी गुप्ता , माननीय पोर्टफोलियो न्यायाधिपति जिला रायसेन के कर कमलो द्वारा सम्पन्न किया गया। उल्लेखनीय है कि माननीयन्यायाधिपति श्री जे पी गुप्ता अपने न्यायिक सेवा के प्रारंभिक काल में रायसेन जिले की तहसील वेगमगंज न्यायालय मे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1 के पद पर पदस्थ रहे है । उक्त भवन में मध्यस्थता से मुख्यालय रायसेन के सम्मानीय अभिभाषकों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला रायसेन द्वारा प्रकरणों का निराकरण सुचारू रूप से किया जा रहा है।.